सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X 2 घंटे से डाउन, यूजर्स नहीं कर पा रहे है लॉगिन और पोस्ट 

Published On -

X down

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (जिसे पहले ट्विटर कहा जाता था) तकनीकी कारणों के चलते लगातार दूसरे दिन ठप पड़ गया है। जानकारी के मुताबिक X पर यह समस्या डेटा सेंटर में आई खराबी के कारण हुई है। शनिवार शाम 5:46 बजे से X की सेवाएं बंद पड़ी हुई हैं। 

यूज़र्स को X पर लॉगिन, साइनअप, पोस्ट करने और देखने जैसी सुविधाओं के अलावा प्रीमियम सेवाओं के इस्तेमाल में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

Downdetector (जो वेबसाइट्स और ऑनलाइन सेवाओं की रीयल-टाइम स्थिति बताता है) के अनुसार X शनिवार शाम 5:46 बजे से बंद है। यूज़र्स ने X के डाउन होने की सबसे ज्यादा शिकायतें शाम 6:23 बजे के आसपास दर्ज की है। इन शिकायतों की संख्या उस समय 2,258 थी।

50% लोग ऐप पर कर रहे हैं दिक्कत का सामना

Downdetector के अनुसार, दुनियाभर में कई यूज़र्स को X की वेब और ऐप दोनों वर्ज़न पर पोस्ट को एक्सेस करने और रिफ्रेश करने में दिक्कत हो रही है।

सबसे ज्यादा लगभग 50% यूज़र्स को ऐप पर दिक्कत आ रही है। वहीं, 29% लोगों को लॉगिन करने में परेशानी हो रही है और लगभग 21% यूज़र्स ने वेबसाईट पर एक्सेस को लेकर अपनी समस्याएं बताई हैं।

इससे एक दिन पहले शुक्रवार को भी X को एक ग्लोबल आउटेज का सामना करना पड़ा था। अब लगातार दूसरे दिन प्लेटफॉर्म में तकनीकी दिक्कतें देखने को मिलीं है।

जब यूज़र्स ने नई पोस्ट्स लोड करने की कोशिश की, तो स्क्रीन पर एक एरर मैसेज दिखा –
“Something went wrong. Try reloading”

इससे पहले इसी साल मार्च में, एलन मस्क ने दावा किया था कि उनका सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) एक बड़े साइबर अटैक का शिकार हुआ है।

उन्होंने लिखा था,
“हम पर हर दिन साइबर अटैक होते हैं, लेकिन इस बार बहुत बड़े स्तर पर और काफी संसाधनों के साथ हमला किया गया। इसमें या तो कोई बड़ा, संगठित समूह शामिल है या फिर कोई देश। हम इसकी जांच कर रहे हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

About Author

Photo of author
मैं एक लेखक जो अपनी कलम से विचारों को साकार करता है। मुझे लगता है कि शब्दों में वो जादू है जो समाज को बदल सकता है, और यही मेरा मकसद है - सही बात को सही ढंग से लोगों तक पहुँचाना। मेरे लिए हर कहानी, हर विचार एक मौका है दुनिया को कुछ नया देने का।